सफलता

सपने वो नहीं होते जो नींद मे देखें जाते है । सपने वो होते हे जो नींद नहीं आने देते।

गए ना तो दुनिया आपको कुछ नहीं बोल सकती आप कुछ भी कर सकते हो तो हर एक इंसान यही चाहता हे कि वो सफसफलता क्या है और हर एक इंसान सफल क्यूं होना चाहता हे तो इसका कारण यह हे अगर आप जिन्दगी मे सफल हो पर इतनी असानि से नहीं मिलती सफलता । जिस दिन आप यह सोच लेंगे कि हमें कुछ ना कुछ बनाना हे उस दिन आपको बुहत कुछ खोना भी पड़ता हे यू हि नहीं मिलती सफलता ।

जिन्दगी का हर पल लाजवाब हो ना हो पर जिन्दगी मे हर सवाल का जवाब होंना चाहिए। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे कितनी हि देर क्यूं ना हो इंसान जिन्दगी मे कामयाब होना चाहिए।

आप मेहनत करो आपको कितना हि समय क्यूं ना लग जाए। आपको पता है जब इंसान मेहनत करता हे तो उसके साथ कोई नहीं होता पर जब वो कामयाब होता हे ना तो पूरी दुनिया उसके साथ होती हे आपको लोग बुहत कुछ बोलेंगे पर आप उनकी मत सुनना क्यूंकि आपको पता हे पथर उसी पेड़ पर मारा जाता है जिसमें फल होता है । तो आप ये समझ लेना जिस दिन आपको कोई बुरा बोल रहा होगा तो आप ये समझ लेना कि आप सफल हो रे हो तो आप उनकी बातों का बुरा मत मानना और आगे बढ़ना आज आपकी अगर लोग बुराई कर रहे हे देखना जिस दिन आप सफल हो जाओगे ना उस दिन वही लोग आपकी तारिफ करेगें ।

हर सपने को अपनी आँखो मे रखो हर मंजिल को अपनी बाहों मे रखो हर जीत हे आपकी बस अपने ल्श्य जो अपनी निगाहो मे रखो ।

मंजिल चाहे आपकी कोई भी हो । कुछ करने का जूनून होंना चाहिए। आसानी से नहीं मिलती हे मंजिल ठोकर खा कर आगे बढ़ना पड़ता है । जिन्दगी मे सफलता चाहिए तो कुछ अलग कर के दिखाना पड़ता है। ज्यादा ना कहती हुई मै बस इतना हि कहना चाहती हो कि सफलता एक ना एक दिन मिल हि जाएगी अगर आप मेहनत करो तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हो तो मेहनत करो एक ना एक दिन सफलता मिल हि जाएगी

लाख दलदल हो पावों जमाये रखिये। हाथ खाली हि सही ऊपर उठाए रखीए कौन कहता हे छननी मे पानी रुक हि नहीं सकता बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिये।

Leave a Comment